ओंटेरियो समर कैम्पस के आयोजक प्रतिभागी बच्चों और स्टाफ की करवाएंगे फ्री टेस्टींग
ओंटेरियो। पिछले वर्ष कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण कोई भी समर कैंप आयोजित नहीं हो पाया था, परंतु इस वर्ष नए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजकों ने कई प्रकार की छूट की घोषणाएं भी की हैं इसके अंतर्गत समर में आयोजित होने वाले कैम्पों में भाग लेने वाले बच्चों और संबंधित स्टाफ को फ्री टेस्टींग की सुविधा दी जाएंगी। ग्रुपस का यह भी कहना है कि टेस्टींग की सुविधा के साथ साथ अन्य सुरक्षा के नियमों को भी पूर्णत: माना जाएंगा। ओंटेरियो के बेस्वीले में कैम्प न्यू मून के मालिक जैक गूडमेन ने मीडिया को बताया कि टेस्टींग प्रोग्राम के लिए और भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं जिससे समर कैम्पस का आकर्षण कम न हो सके और अधिक से अधिक बच्चें इसमें भाग ले सके। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष की कमियों को भी इस वर्ष पूरा करने के लिए सरकार से भी इसके लिए सहयोग की अपील की गई हैं, जिससे आगामी समर कैम्पस को सुचारु रुप से आयोजित किया जा सके। फिलहाल राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस बारे में कोई भी आपतिक सूचना जारी नहीं की गई हैं जिससे यह माना जा रहा है कि इस वर्ष समर कैम्पस अवश्य लगाएं जा सकेंगे और बच्चों को इसमें प्रतिभागिता के लिए आकर्षित किया जाएंगा। अभी कैम्प आयोजक और सरकार के मध्य इस बात पर चर्चा चल रही हैं कि इन कैम्पों में रात्रि निवास का प्रबंध कैसे किया जाएंगा जिससे सुरक्षा के अंतर्गत बच्चों को प्रबंधित किया जा सके। आयोजकों ने अभी टेस्टींग और स्क्रीनिंग सुविधाओं को मुफ्त में देने का प्रावधान किया हैं शेष प्रबंधों के लिए भी राशि सुनिश्चित होने के पश्चात ही यह निर्णय लिया जाएगा कि इस वर्ष के समर कैम्पस कैसे होंगे? कुछ अभिभावकों का मानना है कि इस बार के समर कैप्पस बहुत अधिक खर्चीले हो सकते हैं क्योंकि पिछले वर्ष पूरे देश में एक भी समर कैम्प आयोजित नहीं किया गया था, जिसकी भरपाई इस वर्ष सभी वस्तुओं के दाम दोगुने करके लिए जा सकते हैं। लेकिन इन सभी बातों का खुलासा आगामी आने वाले दिनों में ही होगा।
Comments are closed.