घृणित टिप्पणियों के कारण एवैन्यू रोड पर हुआ दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा : पुलिस
टोरंटो। पुलिस ने मीडिया को बताया कि हेट क्राइम के कारण पिछले दिनों एवैन्यू रोड़ और एगलीनटन के निकट दो व्यक्तियों के मध्य झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। संदिग्ध ने दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर घूसा मारकर उसे चोट पहुंचाई। पुलिस ने यह भी बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर दोनों व्यक्तियों के मध्य सबसे पहले सामान्य बातचीत हो रही थी, परंतु आपसी विवाद घृणित टिप्पणियों के कारण बहुत अधिक बढ़ गया और बाद में दोनों ने एक दूसरे हमला कर दिया, मार-पीट बढ़ जाने के कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया जिससे स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभी फिलहाल दोषी व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई हैं और यह भी पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों का किसी हेट क्राईम संगठन से संबंध हैं या नहंी? पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। इन आरोपियों के लिए कोई गिरफ्तारी नहीं की गई हैं, पुलिस जांच पूरी होने के पश्चात ही अन्य किसी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
Comments are closed.