यॉन्ग स्ट्रीट नॉर्थ में बनेगा बाईसिकल लेन और स्ट्रीट पैटीयो
यॉन्ग स्ट्रीट नॉर्थ ऑफ ब्लर के प्रमुख बदलाव के अंतर्गत गलियों और रोड़स में किए जाएंगे परिवर्तन
टोरंटो। बाईसिकल लेन्स, स्ट्रीट पैटीयो और अन्य सार्वजनिक बदलावों के साथ सिटी ने यॉन्ग स्ट्रीट के परिवर्तन का प्रस्ताव पारित किया हैं। सिटी सूत्रों के अनुसार ब्लर स्ट्रीट से डैवीसवीले एवैन्यू तक के 3.2 किलोमीटर के मार्ग में यह सभी परिवर्तन होंगे जोकि पूर्णत: स्ट्रीटस पायलट परियोजना के अंतर्गत कार्यन्वित किया जाएगा। इसी प्रकार समान बदलाव डैनफॉर्थ एवैन्यू में भी बदलावों को मंजूरी दी गई हैं। स्टाफ का यह भी कहना है कि इस बार यॉन्ग स्ट्रीट का बदलाव संपूर्ण रुप से पारित कर दिया गया हैं और इसे रिडिजाईन किया गया हैं। सिटी स्टाफ द्वारा यह भी बताया गया कि इस क्षेत्र के 90 प्रतिशत भाग को मिश्रित उपयोग के लिए परिवर्तित किया जाएगा। सिटी का यह भी कहना है कि यह बदलाव क्षेत्र के सुधार के साथ साथ व्यापार में बढ़ोत्तरी को भी ध्यान में रखकर पारित किया गया हैं, महामारी काल के कारण इस समय स्ट्रीट फूड उद्योग बहुत अधिक प्रभावित हुआ हैं और इस समय इसके विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने ही श्रेष्ठकर साबित होंगे, जिन्हें विचार करके ही इन बदलावों को पारित किया गया हैं। जानकारों के अनुसार इन बदलावों के कारण इस क्षेत्र से कुछ पार्किंग स्थानों को समाप्त किया जाएगा और उनके स्थान पर अन्य स्थानों को विकसित किया जाएगा। पिछले ग्रीष्म ऋतु में किए गए सर्वे में इन बदलावों पर चर्चा के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया कि इन बदलावों को सुचारु रुप से कार्यन्वित किया जाएं। बदलावों के पश्चात यह माना जा रहा है कि इस क्षेत्र से लगभग 75 से 71 प्रतिशत तक पार्किंग सुविधाओं में नियमितता आ जाएंगी जिससे लोग इस क्षेत्र में खुलकर व्यापार कर सकेंगे।
Comments are closed.