ओंटेरियो श्रम मंत्री ने स्वयं अमेजन साईट का निरीक्षण किया

- अमेजन वेयरहाऊस में कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करने पर शटडाऊन के आदेश जारी कर दिए गए, जिसकी पुष्टि के लिए स्वयं श्रममंत्री ने मौके की जांच की

ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को अमेजन वेयरहाऊस के शटडाऊन करवाएं गए साईट का निरीक्षण करने स्वयं श्रममंत्री पहुंचें, इस बात की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रम मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रैम्पटन, ओंटेरियो स्थित इस साईट में हजारों कर्मचारी कार्य करते हैं और यदि कोविड-19 संबंधी किसी भी निर्देश का उल्लंघन किया जाता हैं तो इससे यह महामारी प्रकोप बनकर इन कर्मचारियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए कोई भी लापरवाही नहीं बरतते हुए इस स्थान को अस्थाई तौर पर शटडाऊन कर दिया गया हैं। प्रवक्ता हैरी गोडफ्रे ने बताया कि यदि जांच में यह पाया गया कि अमेजन कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी की गई तो श्रम कानूनों के अंतर्गत भारी जुर्माने के रुप में 1.5 मिलीयन डॉलर या कठोर कारावास के लिए तैयार रहें। श्रम मंत्रालय इस बार पारदर्शी रवैया अपनाएंगा और दोषी पाएं जाने पर उसका नाम अवश्य ही सार्वजनिक किया जाएगा। राज्य के वरिष्ठ चिकित्सक का भी कहना है कि अमेजन में कुल मिलाकर 5000 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और अक्टूबर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इनमें से अब तक 600 कुल केसों की पुष्टि भी की जा चुकी हैं परंतु अभी तक इस बात का पुख्ता प्रमाण नहीं मिल सका हैं कि ये केस अमेजन वेयरहाऊस में नियमों का उल्लंघन करने से फैले या कहीं बाहर से इन कर्मचारियों को यह संक्रमण हुआ। फिलहाल कर्मचारियों को यह आदेश जारी कर दिया गया है कि आगामी 27 मार्च तक प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा की जाएंगी और यह देखा जाएंगा कि इन कर्मचारियों को होने वाला संक्रमण का मूल आधार कहां हैं? उसके पश्चात ही कोई नया निर्णय लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर अमेजन द्वारा जारी रिपोर्ट में यह कहा गया कि कर्मचारियों को 14 दिनों के क्वरंटीन पर भेज दिया गया हैं, परंतु इस समय वास्तविक विवाद इस बात का हैं कि प्लांट को बंद किया जाएं अथवा नहीं, वैसे आंकड़ों के अनुसार पॉजिटीव केसों का दर मात्र 1 प्रतिशत हैं, जिसके कारण श्रम मंत्रालय से अपील करते हुए प्रार्थना की गई हैं साईट का पूर्ण निरीक्षण जल्द करें जिससे मामले की सच्चाई का पूर्ण ज्ञान हो सकें, ज्ञात हो कि मार्च 2020 से अब तक इस साईट की बारह बार जांच हो चुकी हैं। वेयरहाऊस वर्कर सेंटर के एक आयोजक गगनदीप कौर ने माना कि किसी भी रुप में कर्मचारियों के अधिकारों का हनन होने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया जाना चाहिए और मूल रिपोर्ट ही प्रस्तुत हो जिससे सभी को सटीक जानकारी मिल सके।

You might also like

Comments are closed.