ईएसएल लर्निंग योजना में शीघ्र ही बदलाव होना चाहिए इतना पर्याप्त नहीं होगा : अभिभावक
- ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा के अभिभावकों की सरकार से मांग है कि प्रांत में जारी ईएसएल लर्निंग योजना का प्रबंधन पर्याप्त नहीं हैं, उसमें शीघ्र ही बदलाव होना चाहिए।
ब्रैम्पटन। बलवीर सोही नामक महिला ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि उनका जन्म कैनेडा में हुआ और वह पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड की ट्रस्टी के रुप में कार्यरत हैं। इसके अलावा उनकी अंग्रेजी भी अच्छी हैं जिस कारण से कक्षा 9 के पश्चात उन्होंने अपने बेटे को भी अंग्रेजी में पारंगत होने के लिए ईएसएल प्रोग्राम से जोड़ा, परंतु आज उनके बेटे को इतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं आती जितनी उसे आनी चाहिए। इस बात से यह प्रमाणित होता है कि इस योजना का प्रबंधन सही नहीं और बच्चों के अंग्रेजी लर्निंग कार्यक्रम में खामियां हैं। जिससे बच्चों को बाद में अच्छी अंग्रेजी के लिए शैक्षणिक क्लासस की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार एक अन्य महिला राजी तापिया का कहना है कि उनके बेटा और बेटी को उन्होंने वर्ष 2013 में ईएसएल प्रोग्राम से जोड़ दिया था, परंतु उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं था कि उनके बच्चों को उचित प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा और उनके बच्चों को उचित अंग्रेजी नहीं आ सकेगी। उन्होंने यह भी माना कि संस्था को इस बारे में अभिभावकों को अवश्य सूचित करना चाहिए कि बच्चों को अंग्रेजी भाषा का कितना ज्ञान हो पाया और कितना नहीं, जिसके बिना आगे की जानकारी देना अनुचित होगा।
Comments are closed.