कोविड की तीसरी लहर में वित्तीय लाभ प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल होंगे अभिभाावक : बजट में कहा गया
ओंटेरियो। ओंटेरियो परिवारों को इस बार के बजट में राहत देते हुए सरकार ने यह घोषणा की है कि यदि राज्य में कोविड-19 की तीसरी लहर आती हैं तो इस बार अन्य लाभार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा। वित्तमंत्री ने इस बार के बजट 2021 में घोषणा करते हुए कहा कि कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति बच्चा अभिभावकों को कम से कम 400 डॉलर की सहायता दी जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह राशि अभिभावकों के बाल-कल्याण खातों में सीधे रुप से दी जाएंगी। जिससे महामारी काल में आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे अभिभावकों को कुछ राहत मिल सके और वे भविष्य के लिए अपने बच्चों को कुछ और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवा सके। बीते एक वर्ष में अभिभावकों को यहीं शिकायत रहीं कि उनकी बेरोजगारी और वित्तीय कमियों के कारण वे अपने बच्चों का उचित प्रकार से ध्यान नहीं रख सके। ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व भी सरकार ने बच्चों के लिए कल्याणकारी वित्तीय योजना की घोषणा की थी जिसे अभिभावकों ने बहुत कम कहकर नकार दिया था, सरकार ने पूर्व योजना में प्रति बच्चे के अभिभावक को 200 डॉलर देने की घोषणा की थी, जिसमें 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 200 डॉलर और 21 वर्ष तक के युवाओं और बच्चों के लिए 250 डॉलर का प्रावधान रखा गया था। सरकारी घोषणा के अनुसार अब कक्षा 12 के छात्रों के नकदी अनुदान में भी वृद्धि की गई है।
Comments are closed.