जॉर्ज वेस्टन अपनी वेस्टन फूड्स बैकरी को बेचेगा

टोरंटो। जॉर्ज वेस्टन लि. ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अपनी रिटेल और रियल स्टेट गतिविधियों को पूरा करने के लिए कंपनी जल्द ही वेस्टन फूड बैकरी को बेचेगा। मंगलवार को जारी अपने बयान में कंपनी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वेस्टन फूडस इस बार अपनी छोटी सी ईकाई को बेच रहा हैं जिससे सभी प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। लॉब्ला कंपनीज लि. ने वेस्टन फूडस के अधिकतर शेयरस खरीदे हैं जिससे यह माना जा रहा है कि वेस्टन का बैकरी बिजनेस यहीं कंपनी खरीद सकती हैं। जानकारों के अनुसार इस सौदे के पश्चात वेस्टन रियल स्टेट में भी अपनी हिस्सेदारी प्रस्तुत कर सकता हैं। जॉर्ज वेस्टन के चैयरमेन और मुख्य कार्यकारी ग्लेन सी. वेस्टन ने बताया कि वेस्टन फूडस इस क्षेत्र में पिछले 139 वर्षों से कार्यरत हैं और अब इतनी पुरानी शाखा को बेचना असहनीय होगा। इस डील का प्रभाव कंपनी के सभी क्षेत्रों पर पड़ेगा चाहे वे कर्मचारी हो या उपभोक्ताओं की लंबी लिस्ट, लॉब्ला और चॉईस प्रॉपर्टीज में से कोई एक इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव दाखिल कर सकते हैं। वहीं आगामी 6 मई को अपने पद से सेवानिवृत्त होने वाली लॉब्ला की अध्यक्ष साराह डेविस का कहना है कि इस समय यह सौदा लॉब्ला के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं, क्योकि वेस्टन फूडस का नाम पूरी दुनिया में प्रख्यात हैं और उसके बैकरी उत्पाद क्षेत्र का अधिकार मिलता है तो यह अवश्य ही लॉब्ला के लिए एक सुखद पल होगा। ग्लेन सी. वेस्टन ने यह भी कहा कि इस समय कंपनी डिजीटल और डाटा क्षेत्र में भी अपना वर्चस्व बढ़ा रही हैं। जिसके कारण यह माना जा रहा है कि जल्द ही इस डील के लिए साक्ष्य प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.