वर्ष 2021 में 15 प्रतिशत बढ़े कॉटेज होम प्राईज

- रिमोट वर्क के कारण कॉटेजस होमस के दामों में हुई वृद्धि

टोरंटो। रियल स्टेट कंपनी रॉयल लेपेज का मानना है कि कैनेडा में इस वर्ष की पहली तिमाही में ही जोरदार उछाल देखने को मिला हैं। आंकड़ों के अनुसार देश के ”रिक्रिएशनल प्रॉपर्टी रिजनसÓÓ के अंतर्गत आने वाले सभी हाऊसस के मूल्यों में 15 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई हैं, देश में औसतन घर की कीमतें बढ़कर 502,730 डॉलर तक पहुंच गए हैं। रॉयल लेपेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष फील सोपर ने कहा कि इस समय एक छोर से दूसरे छोर तक सभी प्रकार की संपत्तियों में अत्यधिक तेजी देखने को मिल रही है। उन्होनें यह भी कहा कि इस प्रकार की संपत्तियों में बढ़ोतरी उन लोगों के लिए संकट बन सकती हैं जो केवल कुछ समय के लिए ऐसी संपत्तियों को खरीदते है जो काम होने के पश्चात पुन: बेची जा सके। रोजगार के लिए ऐसे लोगों के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रहा हैं क्योंकि अब ऐसे लोग बचत करने के स्थान पर अपने कॉटेज का मूल्य चुकाने में सारा धन खर्च कर देंगे। रॉयल लेपेज ने यह भी माना कि देश के कई अन्य प्रांतों में यह वृद्धि 17 प्रतिशत तक हुई हैं जिसमें से ओंटेरियो और अटलांटिक कैनेडा प्रमुख हैं, वहीं क्यूबेक और ब्रिटीश कोलम्बिया आदि में यह बढ़ोत्तरी क्रमश: 15 और 13 प्रतिशत आंकी गई हैं। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि रिमोट वर्क की बढ़ोत्तरी के कारण इस प्रकार के कॉटेजस होम की मांग और बढ़ गई हैं इसलिए इनके दामों में भी वृद्धि आंकी गई हैं। रॉयल लेपेज का यह भी कहना है कि यदि स्थितियां नियंत्रित नहीं हुई तो इसमें और अधिक वृद्धि होने की भी प्रबल संभावनाएं लग रही हैं।

You might also like

Comments are closed.