कैनेडा सीरिया पर सैन्य कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता : हार्पर
कैनेडा के पीएम स्टीफन हार्पर सीरिया पर सैन्य कार्रवाई करने के खिलाफ हैं। पीएम ने कहा कि अमेरिका भले ही सीरिया पर सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा हो लेकिन उनका देश इस योजना में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सीरिया ने जो जघन्य अपराध किया है उसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन सैन्य कार्रवाई करना उचित नहीं है। समाचार एजेंसी सिंहुआ की की मानें तो ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिकी नेताओं से बातचीत के बाद पीएम हार्पर ने इस बात से सहमति जताई कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के व्यापक इस्तेमाल का खतरा अधिक है।
गौरतलब है कि राजधानी दमिश्क में पिछले दिनों केमिकल हथियारों से हमला किए जाने से करीब 1300 लोगों की मौत हो गई थी। ये हमला राजधानी के निकट घाउटा क्षेत्र के सब-अर्बन इलाके में किया गया था।
उधर अमेरिका और ब्रिटेन के सीरिया पर हमला करने की चर्चाओं के बीच सीरिया के विदेश उपमंत्री फैसल मेकदाद ने एक बार फिर दोहराया है कि हमला होने की सूरत में वो उसका जवाब देगा। मेकदाद ने कहा है कि सीरिया किसी भी विदेशी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।
Comments are closed.