कोविड-19 संकट के कारण लॉवर ओसींगटन थियेटर हमेशा के लिए बंद किया गया
टोरंटो। टोंरटो का प्रख्यात लॉवर ओसींगटन थियेटर कोविड-19 महामारी के कारण हमेशा के लिए बंद होगा, इस बात की घोषणा करते हुए थियेटर के अधिकारियों ने अपनी अधिकारिक वैबसाईट पर इसकी सूचना जारी की और बताया कि संस्था अब और अधिक दिन तक इस थियेटर का किराया नहीं भर सकती । इसलिए लॉवर ओसींगटन थियेटर ने यह फैसला लिया कि इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएं, इससे जुड़े कलाकारों और कला प्रेमियों ने इस लाईव थियेटर के बंद होने पर बहुत अधिक दु:ख व्यक्त किया हैं। इस थियेटर से जुड़े एक कलाकार ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि यह सूचना दिल तोड़ने वाली हैं और इस थियेटर का अंत इस प्रकार से होगा जिसकी उन्हें कभी भी आशा तक नहीं थी। ज्ञात हो कि इस थियेटर से सैकड़ों कलाकार जुड़े थे जो महामारी काल से पूर्व नियमित इस थियेटर में कोई न कोइ प्ले अवश्य करते थे, जो इसके स्थाई रुप से बंद होने के पश्चात कैसे किये जाएंगे? संस्था की वैबसाईट ने इसके प्रेमियों से यह वादा किया कि जल्द ही वैबसाईट पर इस थियेटर की यादों को ताजा किया जाएगा और 100 ओसींगटन एवैन्यू का विमोचन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार देश में सभी ग्रे जोन में आने वाले क्षेत्रों के थियेटरों को बंद करने की घोषणा के पश्चात ही यह फैसला लिया गया क्योंकि सरकारी स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की हैं कि अभी कोविड-19 के दूसरे प्रकारों से जल्द ही बचा जा सकता हैं, टोरंटो और पील प्रांत में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं जिसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं और अधिक से अधिक मात्रा में लोगों को सावधानी बरतने और घरों पर ही रहने की सलाह जारी कर रही हैं।
Comments are closed.