एंटी डोपिंग अभियान का नेतृत्व करेंगे बेन जानसन

टोरंटो – करीब 25 वर्ष पहले स्टेरायड के सेवन के कारण ओलंपिक स्वर्ण पदक गंवाने वाले कैनेडा के फर्राटा धावक बेन जानसन एक एंटी डोपिंग अभियान की शुरुआत करेंगे।
जमैका में पैदा हुए और कैनेडा के लिए दौडऩे वाले बेन जानसन प्योर स्पोर्ट नामक एंटी डोपिंग अभियान का प्रचार करेंगे।
जानसन इस महीने के अंत में सियोल ओलंपिक स्टेडियम में एंटी डोपिंग दौरे का समापन करेंगे।
कैनेडा के इस धावक ने 1988 में सियोल ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन डोप टेस्ट में विफल होने के बाद उनका स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इस दौड़ के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर 24 सितंबर को बेन स्टेडियम में पहुंचेंगे। जानसन इस समय एक एंटी डोपिंग अभियान चूज द राइट ट्रैक का संचालन कर रहे हैं।
जानसन ने अभियान की वेबसाइट पर लिखा, अपने जीवन के सबसे महान और सबसे खराब क्षण के 25वीं वर्षगांठ पर मैं बदलाव की एक मुहिम पर हूं।
उन्होंने कहा कि देर होने से पहले एथलीटों की धारणा को बदलने की जरूरत है। व्यवस्था को बदलने की जरूरत है। खेल को बदलने की जरूरत है।

 

 

 

You might also like

Comments are closed.