अमिताभ व कैटरीना भी आमंत्रित

श्रीनगर। अहसास-ए-कश्मीर का लुत्फ उठाने के लिए देश-दुनिया से कई दिग्गज आ रहे हैं। विभिन्न देशों के कूटनीतिज्ञों, अभिनेता अमिताभ बचन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, शबाना आजमी और बिरला, टाटा व अंबानी जैसे देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है।
इस बीच, गुरुवार को जुबिन मेहता की टीम भी कश्मीर पहुंच गई। पाकिस्तानी उचायुक्त सलमान बशीर के भी कार्यक्रम में आने की उम्मीद है। आमंत्रित 1500 मेहमानों में 450 विदेशी हैं। बॉलीवुड के सितारों के अलावा राय के विभिन्न हिस्सों से लगभग 750 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है। इनमें से 600 के करीब राय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हैं, जबकि करीब 100 कश्मीर के गणमान्य नागरिक हैं।

You might also like

Comments are closed.