महामारी काल में पुलिस को फोर्ड सरकार ने दी नई शक्तियां
ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार द्वारा राज्य में लागू स्टे-एट-होम आदेश के पालन हेतु पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां दी, नई शक्तियों के अंतर्गत अब पुलिस द्वारा किसी भी ऐसे व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा जो इस नियम को तोड़ रहे हो या गेदरींग आदि का कारण बन रहा होगा। यदि कोई सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करेंगे उसके लिए भी पुलिस सख्त कार्यवाही मौके पर ही कर सकती हैं। नए आदेश के अनुसार पुलिस प्रत्येक उस व्यक्ति पर कार्यवाही कर सकती हैं जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, पहले ऐसी शक्ति पुलिस को प्रदान नहीं की गई थी, यदि कोई भी व्यक्ति नियमों की अनदेखी करता तो उसे पहले नोटिस भेजना होगा उसके पश्चात ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था, परंतु अब ऐसा नहीं होगा और मौके पर ही कार्यवाही होगी। पुलिस विभाग ने सरकार से इस बारे में अपील करते हुए प्रार्थना की थी कि नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए उन्हें नई शक्तियां दी जाएं जिससे कोविड-19 के मामलों में उचित नियंत्रण आ सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आएं जिसमें लोगों की लापरवाही स्पष्ट रुप से देखने को मिली और इसके अतिरिक्त इन लोगों को सजा का अधिक भय भी नहीं दिखा, जिसके पश्चात पुलिस ने राज्य सरकार से अपने नियमों में संशोधन करके पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां देने की बात दोहराई और अब इसे मानते हुए सरकार ने इस सूचना की घोषणा करते हुए कहा कि लोगों के जीवन को बचाना उनका प्रमुख लक्ष्य हैं। इसलिए यह बदलाव किया गया जिससे नियमों को आगामी दिनों में और अधिक सुलभता के साथ मान्यता दी जा सके।
वहीं दूसरी ओर ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन का मानना है कि पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां देने से कई मामलों में पुलिस जनता पर अपनी बर्बरता नहीं उतारे, इस बारे में सरकार अवश्य ध्यान रखें जिससे उनकी शक्तियों का उचित प्रयोग किया जा सके और जिस उद्देश्य से यह बदलाव किया गया हैं उसका उचित लाभ जनता को मिल सके।
Comments are closed.