प्लेग्राउन्डों को बंद करने के आदेश के बाद वापस लिया गया
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार द्वारा राज्य में बढ़ते कोविड मामलों के कारण एक बार राज्य के सभी प्लेग्राउन्डों को बंद करने के आदेश जारी किए गए, जिसे भारी दबाव के पश्चात सरकार ने पुन: बदलने पर विचार किया हैं, इसके लिए नए आदेश जारी करते हुए सरकार ने बताया कि जल्द ही इन्हें पुन: खोला जाएगा। प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने संदेश में बताया कि यह आदेश इसलिए जारी किया गया था जिससे बाहरी गेदरींग को बहुत हद तक रोका जा सके, परंतु खिलाड़ियों और विपक्ष के भारी दबाव के पश्चात इसे खोलने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा, परंतु लोगों से पुन: अपील की जा रही हैं कि बाहरी गेदरींग को होने से बचाया जाएं जिससे कोविड-19 के नए मामलों में कमी आएं। शनिवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी प्लेग्राउन्डों को बंद किया जाएं जिसमें गोल्फ कोर्सस और बास्केटबॉल कोर्टस आदि को शामिल किया गया। परंतु आदेश के तुरंत बाद ही सरकार पर दबाब डाला जाने लगा जिसके कारण उन्हें अपने आदेश को वापस लेना पड़ा। सरकार द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के अंतर्गत इस नियम के लिए विपक्ष व जानकारों का कहना है कि प्लेग्राउन्डस आदि में खिलाड़ी और अन्य संबंधित को प्रैक्टिस करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती हैं जबकि इन स्थानों पर उचित नियमों का पालन करके वे अपना अभ्यास कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें समय-समय पर जागरुक किया जाएगा और बंदी के भय से सभी इन नियमों को अवश्य मानेंगे भी। डॉ. सुमन चक्रबर्ती ने भी अपने बयान में कहा कि बाहरी क्षेत्रों में यदि उचित दूरी के साथ कार्य किया जाएं तो संक्रमण कम फैलता हैं इसलिए लोगों पर विश्वास करते हुए यह देखना होगा कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके अथवा नहीं। फोर्ड ने लोगों को संबोधित करते हुए माना कि यह समय बहुत अधिक चुनौती भरा हैं और हमें जीवन बचाने की लड़ाई को जीतना होगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों वैक्सीन निर्माण कंपनियों और देशों ने इस बात की पुश्टि करते हुए कहा कि कुछ लोगों को वैक्सीनेशन के पश्चात कई अलग प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हुई जिसे बाद में ठीक कर लिया गया, उससे यह प्रमाणित होता हैं कि यह वैक्सीनेशन पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं और बिना किसी डर भय के हमें अपने समय पर इसे तुरंत लगवा लेना चाहिए जिससे पूरे देश में फैले डर को समाप्त किया जा सके। आंकड़ों के अनुसार 10 में से 8 लोगों का मानना है कि वैक्सीन लेना अनिवार्य हैं और उसे अवश्य लेनी चाहिए परंतु इसके साईड एफेक्टों के कारण उनके मन में इसके प्रति डर भी पैदा हो रहा हैं कि क्या उन्हें भी इससे संबंधित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं या नहीं? लोगों को यह भी चिंता सता रही हैं कि पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोविड-19 अपने दूसरे चरण के नाम से तेजी से फैल रहा हैं जिसके नियंत्रण के लिए प्रत्येक देश की सरकारें अधिकतम प्रयास कर रही हैं।
Comments are closed.