पुलिस ने 25 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार
ओंटेरियो। पिछले दिनों यॉर्क प्रांत में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जिसके अंतर्गत प्रांत में 25 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करके क्षेत्र से इनके सफाया के कर्तव्य को निभाया। इस मिशन में पुलिस ने 48 हथियार, 730,000 डॉलर नकद और 2.5 मिलीयन डॉलर मूल्य के नशीले पदार्थ प्राप्त किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरा माल बच्चों के प्ले स्टोर से बरामद किया गया। यॉर्क प्रांत पुलिस ने यह भी बताया कि इस पूरे मिशन को ”प्रोजेक्ट चीता” के अंतर्गत पूरा किया गया हैं। पिछले वर्ष मई से इस मामले की जांच चल रही हैं, जिसमें अब जाकर पुलिस को सफलता हासिल हुई हैं। पुलिस कर्मियों के अनुसार इस मामले का संपर्क पश्चिमी कैनेडा, अमेरिका और भारत तक फैले हुए लग रहे हैं जिसके लिए पुलिस जांच में लगी हुई हैं और यह माना जा रहा हैं कि जल्द ही इससे जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पत्रकारों को दी जानकारी के अनुसार इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संपर्क दूर तक फैले हुए थे जिसके बारे में और अधिक छान-बीन चल रही हैं फिलहाल इसके संपर्क अमेरिका और भारत से पता चले हैं और माना जा रहा हैं कि दुनिया के अन्य देशों में भी इसके संपर्क फैले हो सकते हैं। इस बारे में सबसे पहले गत 8 अप्रैल को 50 से अधिक सर्च वारंट जारी किए गए जिसके पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी पूरी की। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इस जब्ती में 10 किलोग्राम की कोकीन, आठ किलोग्राम की केटामाईन, तीन किलोग्राम की हीरोईन और 2.5 किलोग्राम की ऑपीयम बरामद की गई हैं। इसके अलावा आरोपियों पर अन्य कई मामलों की जांच के पश्चात निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें किस प्रकार की सजा मिल सकती हैं।
Comments are closed.