क्यूबेक और ओंटेरियो में लगाया गया यात्रा प्रतिबंध
क्यूबेक। कोविड-19 वैरिएंटस के कारण इस बार मामलों में और तेजी से बढ़ोत्तरी सभी को चिंता में डाल रही हैं, ओंटेरियो स्वास्थ्य ईकाई ने इस बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अस्पतालों में भी अव्यवस्था पैदा हो रही हैं, जिसके कारण अंतरराज्यीय यात्राओं को प्रतिबंध करना आवश्यक हो गया हैं। जानकारों का मानना है कि इस बार अधिक से अधिक लाईव कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार पश्चिमी ओंटेरियो की सीमाओं से संक्रमितों के प्रवेश मामले के कारण इस बात पर अधिक जोर दिया गया कि सीमाओं को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएं। ज्ञात हो कि राज्य में प्रत्येक रविवार को मौजूदा स्थितियां को लेकर ताजा आंकड़े सार्वजनिक किए जाते हैं जिससे लोगों को इस बात से यह सलाह मिल सके कि अभी फिलहाल घरों में ही रहना उनके लिए सबसे अधिक सुरक्षित हैं। जानकारों के अनुसार केवल एक सप्ताह पूर्व जहां आईसीयू में मरीजों की संख्या 476 थी, वहीं इस सप्ताह यह संख्या 600 से अधिक पहुंच गई हैं। डॉ. ईसाक बोगोच ने अपने साक्षात्कार में माना कि यह स्थिति बहुत अधिक भयानक हैं और इससे पूर्व उन्होंने इस प्रकार की भयानक स्थिति नहीं देखी थी। राज्य में अस्पतालों के आईसीयू फुल होते जा रहे हैं और उपचार के पश्चात भी लोगों का संक्रमण पुन: लौट के आ रहा हैं। पील प्रांत की बात करें तो यहां गत शुक्रवार को नए केसों की संख्या 762 थी वहंी रविवार को बढ़कर 860 तक पहुंचना गहरे चिंता को दर्शा रहा हैं केवल दो दिनों में संक्रमितों की संख्या में 100 की वृद्धि सोचनीय हैं। ज्ञात हो कि ओंटेरियो सरकार के प्रवक्ता ने सार्वजनिक सूचना के दौरान यह सुनिश्चित किया कि राज्य में सभी संकट ग्रस्त स्थितियों पर नजर बनाई जा रही हैं। वर्तमान में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने पर राज्य में प्रतिदिन रिकॉर्ड मामले सामने आने से हड़कंप मच गया हैं, सूत्रों के अनुसार सबसे पहले अस्पतालों में आईसीयू बेडस बढ़ाने की कार्यवाही आरंभ कर दी गई हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को उचित उपचार दिया जा सके। मामलों में अधिक युवाओं के शामिल होने से सरकार ने अपने प्रबंधों में बदलाव की घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही युवाओं के लिए एक अलग से आईसीयू का प्रबंध किया गया हैं जिससे गंभीर स्थितियों को अधिक विस्तार नहीं मिल सकेगा।
Comments are closed.