खाली पड़ी संपत्तियों पर भी केंद्र वसूलेगा टैक्स
टोरंटो। केंद्रीय बजट 2021 का विमोचन करते हुए लिबरलस का मानना है कि जल्द ही गैर-कैनेडियनस से कर वसूलने का प्रस्ताव लाया जा रहा हैं जिससे कैनेडा में स्थित इन विदेशियों की संपत्ति से कर के रुप में आय का सृजन हो सके। यह कराधान उन लोगों से वसूला जाएंगा जो अपनी संपत्तियों को रिक्त करके स्वदेश लौट गए हैं और अब वे इन संपत्तियों को बेचना चाहते हैं, सरकार ऐसी संपत्तियों से कर वसूलकर देश की अर्थव्यवस्था में कुछ राहत देने का विचार कर रही हैं। सरकार के अनुसार वर्ष 2022 से 2026 के मध्य इस प्रकार की कर वसूली से 700 मिलीयन डॉलर की अनुमानित राशि प्राप्त होगी। फिलहाल इस प्रकार की वसूली वर्ष 2023 से आरंभ होगी जिसमें कैनेडियन नागरिकों और स्थाई निवासियों के लिए करों का अलग प्रारुप होगा जबकि विदेशी नागरिकों के लिए यह भिन्न डिटेलींग में सुनिश्चित किया जाएगा। इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि उन करदाताओं को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा जिनकी संपत्तियां लीस पर दी गई हैं, केवल रिक्त पड़ी संपत्तियों पर ही कर वसूला जाएगा, किराये पर लगी संपत्तियों से पूर्व में ही कर को इस संपत्ति का कर भी माना जाएगा। इस प्रस्ताव से जहां हाऊसींग मार्केटिंग में प्रोत्साहन होगा वहीं रेंटल बाजार में भी नए चयन सामने आ सकते हैं किराये के मकानों की समस्या भी काफी हद तक मिटेगी और रिक्त पड़ी संपत्तियों के मालिक इन्हें देश में ही अधिक से अधिक किरायों पर लगाना चाहेंगे। केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर अभी तक विपक्ष की प्रतिक्रिया नहीं आई हैं जिसके पश्चात ही इसकी सुनिश्चितता पर कोई जवाब प्रसारित किया जा सकेगा। वहीं केंद्र का मानना है कि इस योजना के पश्चात से कैनेडा के हाऊसींग मार्केट से कालाबाजारी कम हो सकेगी और करों की बाध्यता के कारण संपत्तियों को खरीदकर उनके मूल्यों के बढ़ने का इंतजार नहीं होगा और संपत्तियों का विनिमय में तेजी से होगा।
Comments are closed.