बीएसएफ जवान ने दो अधिकारियों को गोली से उड़ाया
गुवाहाटी,असम की दूरस्थ सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने अपने दो अधिकारियों की गोली मार हत्या कर दी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। धूबरी जिले में बृहस्पतिवार सुबह इस वारदात को अंजाम देने के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जवान ने तनाव के चलते यह कदम उठाया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित हाथी चर चौकी पर जवान प्रभाकर मिश्रा ने अपनी सर्विस हथियार से अधिकारियों व अपने साथी को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। मरने वालों में सहायक उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी बाबू लाल व सुरेंद्र शामिल हैं। जबकि कांस्टेबल ओम प्रकाश घायल हो गया। अधिकारी के अनुसार, घटना की वास्तविक वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि जवान के साथ अधिकारियों की बहस हुई थी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने ऐसा कदम उठाया। पिछले कुछ माह में यह तीसरी घटना है, जिसमें सीमा क्षेत्र पर तैनात जवान द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है। इससे पहले राजस्थान व पंजाब में भी ऐसी घटना हो चुकी है।
Comments are closed.