India में पहली बार कोरोना संक्रमण से साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों की मौत
देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के संक्रमण से 3645 लोगों की जान चली जाने से अभी तक 2,04,832 लोग काल का ग्रास बन चुके है। इसी अवधि में 3.79 लाख से अधिक नये मामले सामने आए, लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.69 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 21,93,281 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 20 हजार 648 लोगों काे टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,79,257 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 हो गया। इस दौरान 2,69,507 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 30,84,814 हो गयी है। वहीं 3645 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,04,832 हो गया है। देश में रिकवरी रेट घटकर 82.10 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.79 फीसदी हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.11 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,093 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,75,451 हो गई है। इस दौरान राज्य में 61,181 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 37,30,729 हो गयी है जबकि 1035 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67,214 हो गया है। इस अवधि में कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 26,985 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 3,28,903 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 15,036 तक पहुंच गया है तथा अब तक 10,95,883 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केरल में इस दौरान 19,467 सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 2,66,981 हो गयी तथा 15,505 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,23,185 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5211 हो गयी है। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 5160 की वृद्धि होने से इनकी संख्या एक लाख से पार 1,03,424 तक पहुंच गयी है। यहां 368 और लोगों की मौत होने से अब तक 1,15,377 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 9,79,250 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 8165 बढ़कर 1,07,611 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,54,062 हो गयी है जबकि 7871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 1453 बढ़कर 1,10,308 हो गयी है तथा अब तक 13,826 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में 10,06,033 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 76,060 हो गये हैं और 2208 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,49,692 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6417 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी संख्या घटकर 3,00,041 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 11,943 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 8,70,864 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में 222 की कमी आने से कुल मामलों की संख्या घटकर 1,18,846 रह गयी है। राज्य में 5,70,995 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि इस महामारी से अभी तक 8061 लोगों की मौत हो गयी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों में 1503 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 92773 रह गयी हैं तथा अब तक 4,39,968 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5424 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 53426 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,95,988 हो गई है जबकि 8772 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 133,191 हो गये हैं तथा अब तक 6830 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,98,824 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4731 बढ़कर 88,860 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 4021 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,67,317 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मतदान का आज अंतिम चरण है और राज्य में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़ने शुरू हो गए है और इनकी संख्या में 5197 का उछाल आने से कुल संख्या 1,05,812 हो गयी हैं और इस महामारी से अब तक 11,159 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में अब तक 6,76,581 लोग ठीक हो गए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 98,748 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2391 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,40,236 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3926, जम्मू-कश्मीर में 2227, उत्तराखंड में 2417, ओडिशा में 2017, झारखंड में 2395, हिमाचल प्रदेश में 1420, असम में 1255, गोवा में 1110, पुड्डुचेरी में 781, चंडीगढ़ में 457, त्रिपुरा में 396, मणिपुर में 395, मेघालय में 167, सिक्किम में 143, लद्दाख में 139, नागालैंड में 100, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 67, अरुणाचल प्रदेश में 58, मिजोरम में 13, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Comments are closed.