मुंबई गैंगरेप के आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गये
मुंबई ,मुंबई के शक्ति मिल परिसर में महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए दुष्कर्म मामले में मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने आरोपियों को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अपराध शाखा ने इस मामले में शामिल आरोपियों को अदालत में पेश किया। आरोपी सलीम अंसारी, विजय मोहन जाधव , शिराज रहमान खान तथा कासिम बंगाली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पांचवें नाबालिग आरोपी को डोंगरी जेल में भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि गत 22 अगस्त को शक्ति मिल परिसर में महिला फोटो पत्रकार के साथ इन पांचों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया तथा उसके पुरुष मित्र को मिल के अंदर बांध दिया था।
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत 376 (बी), 34 तथा 341 धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.