कराची में रोजाना 83 करोड रुपये का काला कारोबार

कराची,एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में आपराधिक समूह रोजाना 83 करोड रुपये का काला कारोबार करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वसूली, लूट, अपहरण, सडक़ों पर होने वाले अपराध और अवैध पार्किंग, अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जैसे कई काम हैं जो इस शहर की अवैध अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान कर रहे हैं।
शहर के विभिन्न हिस्सों में दैनिक करीब एक करोड रुपये की वसूली होती है, जबकि पांच करोड का अपहरण कारोबार होता है। जियो समाचार चैनल ने कल यह जानकारी दी। शहर में अवैध पार्किंग के जरिये 24 लाख रुपये की उगाही होती है। इसके अलावा रेहड़ी, पटरी और फेरीवाले वाले रोजाना 82 लाख रुपये पुलिस, अपराधियों और ठेकेदारों को देते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर 55,000 से अधिक फेरीवाले, खोमचे, स्टॉल आदि लगते हैं। पानी का माफिया भी यहां सक्रिय है। माफिया यहां दैनिक 27 करोड 20 लाख गैलन पानी अवैध तरीके से बेचते हैं। इससे 10 करोड रुपये की कमाई होती है।शहर में 15,000 नशीले पदार्थ बेचने वाले और जुआघर हैं, इनमें 15 करोड रुपये प्रतिदिन का कारोबार होता है। कराची में भूमाफिया ने 30 हजार एकड सरकारी जमीन पर कब्जा किया है जिससे हर साल सरकार को 7 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है।
शहर में वाहनों की चोरी शीर्ष पर है। मोबाइल फोन, नकदी, आभूषण और दूसरे कीमती सामान की रोजाना 52 लाख रुपये की लूट की जाती है। कुछ समय के अपहरण का धंधा भी यहां जोरों से चलता है। पुलिस को यहां रोजाना 21 करोड रुपये की रिश्वत मिलती है।

 

You might also like

Comments are closed.