कैनेडा पोस्ट फैक्लीटी द्वारा रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन निराशाजनक : क्रोम्बी

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी ने इस समाचार पर गहरी निराशा जताते हुए कहा कि इस महामारी काल में भी सरकारी विभाग में इस प्रकार का आयोजन निंदनीय हैं। कोविड-19 प्रकोप इस समय पूरे देश में अपने चरम पर हैं और इससे संबंधित सभी लोग आपस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने के लिए अपील कर रहे हैं, परंतु फिर भी पिछले दिनों डिक्सी रोड़ और एगलीनटन एरिया में स्थित गेटवे फैक्लीटी द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करना बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए क्रोम्बी ने माना कि इस मामले की जांच होगी और यदि आरोपियों पर लगाया दोष सही साबित होता है तो इसके लिए उन्हें जुर्माना भरना होगा। फिल लेगाउल्ट ने पत्रकारों को बताया कि पिछले माह लॉकडाऊन की घोषणा के पश्चात कैनेडा पोस्ट के तीन कर्मचारियों को कुछ लक्षण प्रतीत होने के कारण अगले 10 दिनों के लिए होम आईसोलेशन के लिए कहा गया, जिस दौरान उन्होंने आपसी पार्टी करके इस आदेश का मजाक उड़ाया, उन्होंने यह भी कहा कि इस समय प्रतिदिन लोगों को सचेत किया जा रहा हैं आपसी दूरी बनाएं रखें और जितना संभव हो सके घरों से बाहर न निकले इसी में लोगों का लाभ हैं परंतु फिर भी कोई नियमों की अनदेखी करता हैं तो उसके लिए दंड का प्रावधान आवश्यक होगा।

You might also like

Comments are closed.