अजेक्स में हुए गोलीकांड का वीडियो डुरहम प्रांतीय पुलिस ने किया रिलीज
टोरंटो। डुरहम प्रांतीय पुलिस ने गत सप्ताह दिन दहाड़े हुए गोलीाकांड का एक वीडियो सार्वजनिक किया हैं, जिसमें किंगसटन रोड़ और हारवूड एवैन्यू के निकट 26 अप्रैल को घटे इस गोलीकांड में दो संदिग्ध एक-दूसरे पर स्पष्ट गोली चलाते दिख रहे हैं। इस वीडियों में पीड़ितों के अलावा दो अन्य संदिग्ध भी दिखाई दे रहें हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दोनों हमलावर अपने अपने वाहनों पर सवार थे और उसी से उन्होंने एक दूसरे पर फायर किया, सूत्रों के अनुसार लगभग 40 गोलियां चलाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची जहां पाया कि एक महिला व एक पुरुष गंभीर अवस्था में घायल पड़े हुए हैं, उन्हें निकट केअस्पताल में भर्ती करवाया गया, मामले की छानबीन चल रही हैं और घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं, परंतु घटना स्थल पर मिले वाहनों की हालत देखकर लग रहा है कि दोनों आरोपी एक-दूसरे की हत्या के ईरादे से ही बार-बार गोलियां बरसा रहे थे। अजेक्स में इस वर्ष हुए सबसे भयंकर गोलीकांडों में से यह एक माना जा रहा हैं, जिसमें ड्राईवर को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। इसके अलावा उस समय वहां मौजूद अन्य किसी को भी किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। टुडोज ने यह भी कहा कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई हैं और जल्द ही इसके वास्तविक कारणों का पता लगा लिया जाएगा और दोषियों को उचित सजा भी दिलवाई जाएंगी।
Comments are closed.