द्रविड़ हो सकते हैं श्रीलंका दौरे पर सफेद गेंद टीम के कोच
पूर्व भारतीय कप्तान एवं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारत की सफेद गेंद टीम के कोच हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक रवि शास्त्री की अनुपस्थिति में द्रविड़ के भारत ए टीम के साथ श्रीलंका का दौरा करने की उम्मीद है। मूल कोच रवि शास्त्री न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जून की शुरुआत से सितंबर के अंत तक भारत की मूल टीम के साथ इंग्लैंड में रहेंगे। भारत ए टीम को श्रीलंका के खिलाफ जुलाई तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं, हालांकि इसका शैड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। टीम में काफी सब्सीट्यूट खिलाड़ी और कुछ सफेद गेंद विशेषज्ञ खिलाड़ी होंगे, क्योंकि भारत के फर्स्ट च्वाइस टेस्ट खिलाड़ी और चार स्टैंडबाय खिलाड़ी उस समय इंग्लैंड में होंगे। पिछले कुछ वर्षों में कई भारत ए और अंडर-19 टीमों को प्रशिक्षित करने के बाद द्रविड़ पहले से ही कई भारतीय खिलाड़ियों से परिचित होंगे, जिन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुने जाने की संभावना है। भारत की पुरुष ए और अंडर-19 टीमों को कोचिंग देने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे भी गेंदबाजी कोच के रूप में भारत ए टीम के साथ श्रीलंका का दौरा करने के लिए तैयार हैं।
Comments are closed.