मिसिसॉगा में कर्मिशीयल प्रोपर्टी में हुआ धमाका

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा फायर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत दिनों टोरब्रम और डैरी रोड़स के निकट अनसन ड्राईव स्थित एक कर्मिशीयल प्रोपर्टी में जोरदार धमाका हुआ जिसके कारण दो लोग घायल हो गए, अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते हुए वे मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने घायलों की हालत को स्थिर बताते हुए कहा कि अभी ये दोनों पुरुष गंभीर अवस्था में हैं, परंतु इनका जीवन खतरे से बाहर हैं और उचित उपचार के पश्चात दोनों युवक जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार घायल युवक सिर और नीचले भागों में अधिक जल गए हैं जिसका उपचार आरंभ हो गया हैं। चिकित्सकों और पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस घटना की जांच आरंभ कर दी जाएंगी और धमाके के कारणों का पता लगाने की पुरजोर कोशिश की जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.