वॉान सड़क दुर्घटना में दो बच्चों मृत्यु

- अव्यस्क भाई-बहन की मौत का कारण अव्यस्क ड्राईवर का लापरवाही के साथ कार चलाना बताया जा रहा हैं

टोरंटो। वाघन पुलिस के अनुसार आज दोपहर 12 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में चार साल के लड़के और उसकी दस वर्षीया बहन की मृत्यु हो गई, दुर्घटना का समाचार सुनते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची जहां से उन्होंने घायल ड्राईवर और दोनों बच्चों को निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया, अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही डॉक्टरों ने दोनों भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया। ड्राईवर का उपचार चल रहा हैं और उसके स्वस्थ्य होते ही पुलिस उसे खराब ड्राईविंग के आरोप में गिरफ्तार कर लेगी, फिलहाल इस दुर्घटना के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं और न ही मृत बच्चों की पहचान हो पाई हैं। दुर्घटना के पश्चात पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि कार चालक ड्राईवर भी अव्यस्क हैं और उसकी आयु केवल 16 वर्ष की थी, इस अव्यस्क दोषी पर भी कई प्रकार के आरोप लगाएं जाएंगे जिसमें कम उम्र में ड्राईविंग करना, लापरवाही से सड़क पर वाहन चलाना, नियमों की अनदेखी करना इत्यादि। अस्पताल से कुछ उपचार के पश्चात छोड़े गए 16 वर्षीय ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। अभी तक इस अव्यस्क ड्राईवर की भी पहचान नहीं हो पाई हैं परंतु इसे युवा अपराध न्यायिक अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल में रखा गया हैं और आरोपी की पहचान हेतु सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई हैं। यॉर्क रिजनल पुलिस प्रमुख जिम मैक्सवीन ने इस घटना को बहुत अधिक दु:खद बताया और कहा कि जब बच्चों के परिवार को इस घटना की सूचना मिलेंगी तो कितना अधिक दु:ख होगा, इसका अनुमान लगाना कठिन हैं। दुर्घटना के समाचार से कई पुलिस अधिकारियों ने भी यहीं माना कि उन्हें इस समाचार के पश्चात घर जाने का मन नहीं हो रहा, सभी जानना चाहते है कि ऐसी क्या मजबूरी रही होगी जब अभिभावकों ने अपने बच्चों को एक अव्यस्क के हाथों में सौंपा और आज वे सभी बच्चों से हाथ धो चुके हैं परिवार के दो बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य उनकी हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।

You might also like

Comments are closed.