ओंटेरियो अपने वैक्सीनेशन लक्ष्य की प्राप्ति में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं : फोर्ड

टोरंटो। ओंटेरियो के कोविड-19 वैक्सीन योजना में सप्ताहंत में वैक्सीनेशन को सुचारु रखने से बहुत अधिक मदद मिल रही हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही राज्य अपना सात मिलीयन वाला टीका लगाकर देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएंगा जहां इतनी अधिक संख्या में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया गया हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि स्वास्थ्य विभाग की उचित योजना के अनुसार ही हम लक्ष्य प्राप्ति में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने बच्चों के लिए एक खुशखबरी बताते हुए यह भी माना कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में समर कैम्पस का आयोजन भी किया जा सकता हैं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा चल रही हैं जिनके स्पष्ट जवाब के बाद ही कोई सार्वजनिक घोषणा की जाएंगी। यद्यपि, उन्होंने माना कि स्टे-एट-होम आदेश का सबसे अधिक बुरा असर बच्चों पर पड़ा हैं, जिसे दूर करने के लिए सरकार ने ग्रीष्म ऋतु में अपने स्तर पर एक समर कैम्प के आयोजन की घोषणा की और कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संबंधित बेरोजगारों को कुछ हद तक रोजगार प्रदान करना हैं जिससे देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को भी कुछ राहत मिल सके। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की इस घोषणा ने कई अभिभावकों को चिंता में डाल दिया हैं उनका मानना है कि इस प्रकार से सरकार द्वारा समर कैम्प का आयोजन एक बहुत बड़े खतरे का न्यौता देना होगा, कोविड-19 संक्रमण अभी तक पूर्ण रुप से समाप्त नहीं हुआ हैं और इस बीच में इस प्रकार से समर कैम्प की घोषणा करना बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ होगा। माना जा रहा है कि फोर्ड की इस घोषणा के पश्चात लगभग 1500 लोगों ने लिखित पत्रों द्वारा अपने फैसले को फिलहाल टालने की बात कहीं हैं और उनका मानना है कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के प्रति भारी अनदेखी का एक उदाहरण साबित हो सकता हैं जिसे टालना ही उचित हैं। वहीं वैक्सीनेशन योजना की जानकारी देते हुए पील प्रांत के सार्वजनिक वैक्सीनेशन प्रोग्राम के को.-लीडर पॉल शर्मा ने बताया कि मध्य रात्रि तक वैक्सीनेश प्रोग्राम को चलाने से एक दिन में लगभग 4,500 से 5,000 तक लोगों का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा और इससे कई ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगवाने का समय मिल सकेगा जो पूरे दिन अपने कार्यों के कारण वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इसके सभी महत्वपूर्ण कर्मचारी, शिफ्ट वर्करस, टैक्सी ड्राईवरस, ट्रक ड्राईवरस आदि शामिल हैं। शर्मा ने यह भी बताया कि सितम्बर तक हम राज्य में 60 से 70 प्रतिशत लोगों को कवर कर लेगें जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही पूरे राज्य में व्यस्कों को भी इस सूची में शामिल करके उनके समयानुसार वैक्सीन देने की योजना पर कार्य किया जा रहा हैं। मई तक सभी व्यस्कों को इस सूची में शामिल करने पर भी कार्य किया जा रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.