अमेरिकी जासूसी की जांच के लिए ब्राजील ने बनाया आयोग

ब्राजीलिया, ब्राजील की संसद ने अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) द्वारा देश की राष्ट्रपति डिलमा राउसेफ की जासूसी कराने संबंधी रिपोर्टो की जांच के लिए संसदीय आयोग गठित किया है। कम्युनिस्ट पार्टी के सीनेटर वैनेसा ग्रेजिओटिन ने कहा कि हम राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए यह कदम उठा रहे हैं।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को गठित इस आयोग में 11 मुख्य सदस्य होंगे। प्रारंभिक तौर पर आयोग के पास जांच के लिए 180 दिन हैं। इस दौरान उन दावों की जांच होगी जिसमें कहा गया है कि एनएसए ने राउसेफ और उनके शीर्ष सहयोगियों के बीच के ईमेल की निगरानी की और उनके फोन कॉल टेप किए। जरूरत पडऩे पर जांच की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। जांच आयोग रियो डि जेनेरियो के पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड और उनके पार्टनर डेविड मिरांडा को सुरक्षा मुहैया कराने की संभावना पर विचार कर रहा है क्योंकि इस मामले में ये मुख्य गवाह हैं। ग्रीनवाल्ड ने ही सबसे पहले सीआइए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन से मिले दस्तावेजों के आधार पर अमेरिका के विश्वव्यापी जासूसी कार्यक्रम का खुलासा किया था। ब्राजील की संसद में जांच का यह फैसला रविवार को टीवी चैनल ग्लोब पर एनएसए द्वारा शीर्ष स्तर पर ब्राजील सरकार की जासूसी किए जाने की खबर प्रसारित होने के बाद लिया गया।

You might also like

Comments are closed.