साईडवाकस से बर्फ हटाने के कार्यों में वृद्धि करेगा सिटी ऑफ टोरंटो
टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो ने क्षेत्र में बर्फ साफ करने के कार्य में इस वर्ष से बढ़ोत्तरी करने की योजना तैयार की हैं। जानकारों के अनुसार हर वर्ष टोरंटो की केवल 85 प्रतिशत स्थान की ही बर्फ साफ हो पाती हैं और शेष 15 र्प्रतिशत गलियों की बर्फ साफ नहीं हो पाती क्योंकि ये गलियां बहुत पतली हैं और बर्फ उठाने वाली गाड़ियां यहां घुस नहीं पाती, इसलिए इस वर्ष से कर्मचारियों ने यह माना है कि इसे हर वर्ष भी भांति क्षेत्र को गर्म करके वहां बर्फ को पिघलाकर गली साफ करने की योजना बनाई हैं। इस योजना के अंतर्गत फायर हायडेऊन्ट व संबंधित यंत्रों का प्रयोग भी किया जाएगा। जिससे आगामी दिनों में लोगों को कोई अन्य तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि पिछली सर्दियों तक पतली गलियों वाले क्षेत्रों में बर्फ साफ करने की समस्या बहुत अधिक जटिल होती हैं और प्रत्येक वर्ष यहां जाने के लिए बहुत लंबे समय का इंतजार दिया जाता था, परंतु अब आधुनिक तरीकों से इन सभी मामलों को सुलझाकर सर्दियों में ऐसे क्षेत्रों को भी साफ-सुथरा बनाया जा सकेगा। गौरतलब है कि अभी यह योजना केवल पायलट परियोजना की भांति चलाई जाएंगी और यदि किसी अन्य संक्रमण के कारण काम रोका जाता हैं तो उसकी भी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएंगी जिससे लोगों के मध्य पारदर्शिता बनी रहें और उन्हें भी मामले की गंभीरता का ज्ञान हो सके। सिटी के अनुसार दिसम्बर से मार्च के मध्याकाल में इन गलियों में लगभग दो सेंटीमीटर तक बर्फ की मोटी चादर बिछ जाती हैं जिसे केवल फावड़े से नहीं उठाया जा सकता, इसके लिए छोटी आकार के नैरो प्लोस तैयार किए जा रहे हैं जिससे छोटी व पतली गलियों से भी बर्फ की सफाई आसानी से हो सकेगी और वहां के स्थानीय लोग भी अपना जीवन खुशहाल बना सकेगें।
Comments are closed.