85 प्रतिशत कैनेडियन सैनिकों को लगी पहली डोज

औटवा। कैनेडियन सैन्य बल इस बात की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि देश की थल सेना ने लगभग 85 प्रतिशत सैनिकों को उनकी पहली डोज दिलवा दी हैं जिसके पश्चात अधिकतर सैनिक स्वस्थ्य पर सामान्य हैं, जोकि एक सुखद सूचक हैं। राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह सुनिश्चित किया हैं कि 85 प्रतिशत के सैन्य स्टाफ को पहली डोज दिलवाई जा सकी हैं और जल्द ही 100 प्रतिशत के वैक्सीनेशन लक्ष्य को कैनेडियन सेना प्राप्त कर लेगी। सूत्रों की माने तो यह आंकड़ा पूरी दुनिया में सबसे अधिक हैं जहां अमेरिकी सैन्य बल को भी वैक्सीन कमी के कारण अभी तक लक्ष्य पूरा करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं वहं दूसरी ओर कैनेडियन सैन्य बल ने 85 प्रतिशत के लक्ष्य में पहली डोज दिलवानें की सफलता भी प्राप्त की। जानकारों के अनुसार अभी भी अमेरिका ने अपने एक तिहाई सैनिकों को भी पूर्ण रुप से वैक्सीनेट नहीं करवाया हैं। आतंरिक केंद्रीय सूत्रों की मानें तो कैनेडियन सैनिक भी वैक्सीन की कमी का शिकार हो रहे हैं और इस लक्ष्य की पूर्ति में भी विलंभ हो सकता हैं। सरकारी दस्तावेजों के अनुसार कैनेडियन सैनिकों को आम जनता की तुलना में तेजी से वैक्सीनेट किया जा रहा हैं और जल्द ही 100 प्रतिशत सैनिक स्टाफ को पहली डोज दे दी जाएंगी। आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल सेना कें पांच प्रतिशत को ही पूर्ण वैक्सीनेशन योजना में शामिल किया जा सका हैं जबकि रक्षा मंत्रालय की योजना कहीं अधिक संख्या में पूर्ण वैक्सीनेशन करना था जिसे प्राप्त नहीं किया जा सका। परंतु जानकारों का मानना हे कि इस लक्ष्य को जल्द ही नियमित किया जाएंगा और इसकी पूर्ण प्राप्ति के लिए मांग को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.