वैक्सीन की दूसरी डोज वाले लोग क्लिनिक स्टाफ के साथ कर रहे हैं बुरा व्यवहार

वैक्सीनेशन की कमी और मरीजों को प्राथमिकता देने पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानें आएं इच्छुक लोग अपना गुस्सा क्लिीनिक स्टाफ पर उतार रहे हैं, कर्मचारियों को लोगों की गालियां और अपशब्द सुनने को मिल रही है।

टोरंटो। वैक्सीन क्लिनिकों पर इस समय बहुत ही अजीबो गरीब स्थिति देखने को मिल रही हैं, गत शनिवार को वैक्सीन हंटरस कैनेडा के अनुसार जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिलने में परेशानी हो रही हैं वे स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार कर रहे है, इस क्लिनिक के सूत्रों ने यह भी बताया कि आपूर्ति नहीं होने के कारण उनके क्लिनिकों में दूसरी डोज की उपलब्धता नहीं होने के कारण उन्हें पंजीकृत लोगों को भी लौटाना पड़ रहा हैं परंतु पंजीकृत लोग इस बात पर नाराज होकर स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं, कुछ लोग मरीजों को प्राथमिकता देने से भी नाराज नजर आ रहे हैं जिसके कारण वे कर्मियों के साथ बुलिंग आदि कर रहे हैं। दूसरी ओर रैक्सडाले कम्युनिटी हैल्थ सेंटर में काम करने वाले टैरेंस रोडरिगुएज ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों उनके क्लिनिक में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जहां जब उपस्थित लोगों को वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने की बात कहीं गई, तो स्टाफ को नाराजगी का सामना करना पड़ा। सरकार द्वारा अपने प्रचार में बार-बार वैक्सीन की उपलब्धता को स्वीकारने से ये लोग स्टाफ पर गुस्सा हो रहे थे, आम पब्लिक के हजारों प्रशनों का जबाव स्टाफ को देना कठिन हो रहा था, जिसके कारण माहौल खराब हो रहा था, इस स्थिति से बचने के लिए अंत में पुलिस का सहारा लेना पड़ा, पंजीकृत लोग अपने समय और मानसिक पीड़ा का जिम्मेदार क्लिनिक वालों को बताया। वैक्सीनों की आपूर्ति में कमी की समस्या का सामना क्लिनिकों के स्टाफ को उठाना पड़ रहा हैं, जिससे यह समस्या और अधिक बिगड़ती जा रही हैं। हमबर रिवर अस्पताल के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इस समय सरकारी आदेशानुसार लोगों को सबसे पहले गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को पूर्ण वैक्सीनेशन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए कहा गया हैं उसके पश्चात ही क्षेत्र के अन्य लोगों को इस श्रेणी में शामिल करने के लिए योग्यता दायरा सुनिश्चित किया गया हैं।

You might also like

Comments are closed.