पश्चिम टोरंटो के बाहर हुई गोलीबारी में एक आदमी घायल
टोरंटो। टोरंटो पुलिस द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के आधार पर गत सोमवार रात को 11:30 बजे दुफरीन और ब्लर स्ट्रीटस के पश्चिमी छोर पर 30 वालेस एवैन्यू पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति के गंभीर रुप से घायल होने की पुष्टि की गई है। घायल को तुरंत ही अस्पताल में पहुंचा दिया गया हैं। जहां उसका उपचार आरंभ कर दिया गया हैं, पुलिस के अनुसार घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हैं परंतु उसके जीवन पर कोई खतरा नहीं मंडरा रहा है। पुलिस के अनुसार जांच के लिए दुफरीन स्ट्रीटस और पाउलीन एवैन्यू को बंद कर दिया गया हैं। घटना के पश्चात एक निकटवर्ती ने पुलिस को इस गोलीकांड की सूचना दी जिसके पश्चात स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले को संभाला। पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपियों के बारे में कोई विस्तृत सूचना नहीं मिल पाई हैं, परंतु जल्द ही इस बारे में सभी को इस गोलीकांड की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएंगी।
Comments are closed.