रेगीस कोरचीनस्की-पाक्यूट की पहली बरसी पर निकाली गई रैली

टोरंटो। टोरंटो की सड़कों पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने रेगीस कोरचीनस्की-पाक्यूट की पहली बरसी पर एक रैली निकालकर उसे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, ये सभी प्रदर्शनकारी पुलिस के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त कर रहे थे और अन्याय, अशांति के बढ़ते प्रभाव का कारण टोरंटो पुलिस का सौतेला व्यवहार बता रहे थे। ज्ञात हो कि इस मार्च की अगुवाई रेगीस के पिता पीटर कोरचीनस्की कर रहे थे, इस रैली में मौजूद अधिकतर लोगों ने अपने हाथों में हाथ से लिखी पट्टियां पकड़ रखी थी।
रेगीस के कजन जॉरडन ओमोरेगी ने मीडिया को बताया कि उन्हें लोगों का इतना अधिक समर्थन देखकर प्रसन्नता हो रही हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि लोग अभी भी उनकी बहन से इतना अधिक प्यार करते हैं और उन्हें विश्वास है कि वास्तव में टोरंटो पुलिस के दुर्व्यवहार के कारण रेगीस की मौत हुई होगी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 27 मई, 2020 को रेगीस की मौत 24वीं मंजिल की बालकॉनी से गिरने के कारण हो गई थी, जिसके पीछे का मुख्य कारण उसी शाम पुलिस बल का रेगीस के घर आकर उसे धमकाना बताया जा रहा हैं। इस घटना के पश्चात जांच में लगे दल ने भी पिछले अगस्त में अपनी रिपोर्ट में माना था कि पुरुष पुलिस अधिकारियों द्वारा इस प्रकार एक महिला आरोपी से जबरन पूछताछ करना उचित नहीं था, इसके लिए संबंधित सभी पुलिस कर्मी दोषी हैं और उन सभी को टोरंटो वासी महिला की आत्महत्या का दोषी माना जाएं। क्वीनÓस पार्क में आयोजित इस रैली में यहीं मांग उठाई जा रही थी कि आरोपी अधिकारियों को अभी तक कोई भी कठोर दंड क्यों नहीं प्रावधनित करवाया गया, जिसके लिए स्थानीय पुलिस बल सफाई पेश करें। इस प्रदर्शन में पिछले वर्ष मई में ही पुलिस की गोली का शिकार हुए चैंटेली क्रूपा ने कहा कि रेगीस अभी तक मरी नहीं हैं, वह अदृश्य रुप से हमारे साथ हैं और अपने साथ हुए हादसे का न्याय चाहती हैं, जिसके लिए हमें अंतिम क्षणों तक प्रयास करते रहना चाहिए जिससे उसकी आत्मा को मुक्ति मिल सके। न्याय की इस लड़ाई को खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं उठता, एक अन्य महिला प्रदर्शनकारी ने माना कि यदि रेगीस के स्थान पर मेरे साथ यह हादसा होता तो आज लोग मेरी बरसी पर भी इसी प्रकार से एकत्रित होते क्योंकि लोगों को पुलिस की सच्चाई का पता हैं और समाज में फैली इस अराजकता को रोकने के लिए हर किसी को अपनी ओर से संपूर्ण प्रयास करने चाहिए जिससे किसी भी कुरीति को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके।

You might also like

Comments are closed.