पिकरींग में दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा
टोरंटो। ओंटेरियो के पिकरींग प्रांत में दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस को इन दोनों हथियार तस्करों पर शक हुआ और उन्होंने इनका पीछा किया। पकड़े जाने के डर से ये दोनों आरोपी तेजी से भागने लगे जिसके पश्चात पुलिस को इन संदिग्धों पर पूरा शक हो गया और अंतत: इन आरोपियो को एक जंगल से पकड़ा और जल्द ही अवैध हैन्डगनस रखने और किसी अन्य को नुकसान पहुंचाने आदि के आरोपों की सुनवाई के पश्चात ही इस बात का फैसला किया जाएगा कि ये दोनों उस अपराध में शामिल हैं या नहीं। दुरहम क्षेत्रीय पुलिस (डीआरपीएस) से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्हाईटस रोड़ और हाईवे 401 के निकट सोमवार रात्रि में पैट्रोलींग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को गुजरते हुए देखा, उसके निकट जाने पर उन्होंने अपनी ब्लैक पोरसची को तेज कर लिया और वहां से भागने की कोशिश की, परंतु पुलिस ने संदिग्धों को पहचानते हुए उनका तेजी से पीछा किया और तस्करों को भागने से पूर्व ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध डीआरपीएस हैलीकॉप्टर एयर1 के चालक हैं और केवल अपने मौज के लिए इस प्रकार से हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस धर-पकड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ, पहले आरोपी की पहचान 21 वर्षीय रायचेज लेसली के रुप में की गई हैं जोकि स्कारब्रो का निवासी हैं जबकि दूसरे आरोपी की पहचान 19 वर्षीय ओवेश जराफी के रुप में की गई हैं। इन आरोपियों ने हाईवे के नियमों का भी उल्लंघन किया और अपने पास गैर कानूनी हथियारों को भी रखा जिसके लिए दंड का स्वरुप कोर्ट ही तय करेगा। पुलिस के अनुसार किसी भी हाईवे में वाहन चलाते हुए लोड्ड हथियार पास में रखना गैर-कानूनी हैं इसलिए इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, ज्ञात हो कि दूसरे आरोपी पर पहले भी कई प्रकार के संदिग्ध कार्यों में लिप्त होने की शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी हैं उसके अनुसार ही कोर्ट इस अपराध की सजा भी सुनिश्चित कर सकती हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों के बेल की अपील भी दाखिल करवा दी गई हैं, परंतु उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि इस बारे इन आरोपियों के रिहा होने की संभावना बहुत कम दिखाई दे रही हैं। मामला कोर्ट में जाने के पश्चात ही इसका खुलासा सुनिश्चित किया जाएंगा।
Comments are closed.