ओंटेरियो में रिओपन से पूर्व खोले जाएं स्कूल : डॉ. विलीयम्स
टोरंटो। ओंटेरियो के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डेविड विलीयम्स ने पत्रकारों के साथ साझा वार्ता में इस बात पर सुनिश्चितता जताई कि जून के मध्य तक सरकार कई ईलाकों को पुन: खोल सकती हैं जिसका मुख्य कारण वहां के लोगों को एक डोज मिल चुकी हैं और दूसरी डोज भी इन क्षेत्रों के अधिकतर लोगों को लगाई जा चुकी हो। विलीयम्स ने यह भी माना कि इस समय कैनेडा ने अपने 12 वर्ष के अधिक आयु के सभी बच्चों को भी वैक्सीनेशन सेंटरों के लिए बुलावा भेजा हैं और उन्हें इस बात के लिए भी आश्वास्त कर रहे है कि इससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी, डॉ. विलीयम्स का कहना हैं कि जब आधे से अधिक वैक्सीनेशन हो जाएं तभी रिओपनींग की जाएं और यदि सरकार ने रिओपनींग का फैसला सुनिश्चित कर लिया हैं तो इससे पूर्व जून के मध्य तक स्कूलों को पुन: खोलने की योजना को साकार रुप दिया जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वे सदैव ही देश के लोगों का भला सोचते हैं उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार को खोलने के साथ-साथ स्कूलों को भी पुन: खोलने की योजना बनानी चाहिए, जिससे बाहरी परिसरों की वास्तविक स्थितियों का जायजा ले सके। स्कूलों की रिओपनींग से इस बात का खुलासा हो जाएंगा कि यदि संक्रमण फैलता है तो इसका मूल कारण क्या हैं, कई स्वास्थ्य एजेंसियों का दावा है कि इस समय स्कूलों को खोलना गंभीर परिणाम दे सकते हैं इसलिए सोच समझकर फैसला किया जाना चाहिए। विलीयम्स का कहना है कि टोरंटो के स्कूलों को बंद सबसे बाद में किया गया था इसलिए उन्हें सबसे पहले खोलने पर विचार करना चाहिए जिससे बच्चों के शिक्षा सत्र पर कोई प्रभाव न पड़े। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जून के मध्य तक देश में लगभग 8.2 मिलीयन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी होगी और अप्रैल की तुलना में स्थिति में भी काफी हद तक सुधार होगा इसलिए स्कूलों को पुन: खोलने के विचार को टालना उचित नहीं होगा। विलीयम्स ने यह भी माना कि पिछले दिनों टोरंटो के हॉस्पीटल फॉर सिक चिल्ड्रन के वरिष्ठ डॉक्टरों का भी यहीं मानना था कि इस बार के स्टे-एट-होम में अधिकतर बच्चे मानसिक दबाव में आकार इसके रोगी बन रहे हैं जिस कारण से स्कूलों को भौतिक रुप से खोलना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं। मानसिक दबाव के कारण बच्चे आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं और हिंसा का बढ़ावा दें रहे हैं, यदि वे कुछ समय के लिए ही स्कूलों में जाएं तो ऐसी प्रवृत्तियों का शिकार नहीं हो सकेंगे।
Comments are closed.