वैक्सीनेशन के पश्चात ब्लड कोटिंग से पहले ओंटेरियो निवासी का मौत
ओंटेरियो। एस्ट्रा जैनेका वैक्सीन के उत्पादक अभी भी कोविड-19 संक्रमण के लिए बनाई गई अपनी वैक्सीन को कारगर बता रहे हैं जबकि इसके साईड इफेक्टस अब स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहें हैं, जहां पिछले महीने देश में अन्य प्रांत में एक महिला की मौत वैक्सीनेशन के पश्चात ब्लड कोटिंग की समस्या के कारण हुई वहीं इस बार ओंटेरियो के एक नागरिक को एस्ट्रा जैनेका वैक्सीन के पश्चात पहले कुछ दिन ब्लड कोटिंग की समस्या रहीं और बाद में उसकी मौत हो गई। इस समाचार को सुनिश्चित करते हुए संघीय चिकित्सा के मुख्य अधिकारी डॉ. बारबरा यैफे ने बताया कि अप्रैल में इस व्यक्ति ने एस्ट्रा जैनेका की डोज ली थी और उसके कुछ दिन पश्चात से ही वह ब्लड कोटिंग की समस्या के बारे में दोहरा रहा था। यैफे ने यह भी माना कि अपनी पहली डोज लेने के पश्चात से ब्लड कोटिंग की समस्या का शिकार होने वाला यह दूसरा कैनेडियन हैं इससे पहले एक महिला भी ब्लड कोटिंग के कारण मृत्यु को प्राप्त हुई थी, बताया जा रहा है कि अभी तक वैक्सीनेशन के पश्चात गंभीर शारिरीक समस्याओं की शिकायत करने वालों की कुल संख्या 40 हो गई हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई हैं। डॉक्टरों का यह भी मानना है कि ओंटेरियो के आंकड़ों को देखें तो लगभग 60,000 लोगों के मध्य एक व्यक्ति इस समस्या से गुजर रहा हैं। इस बारे में वीआईटीटी को जानकारी उपलब्ध करवा दी गई हैं। ज्ञात हो कि अप्रैल में ओंटेरियो सरकार ने राज्य में एस्ट्रा जैनेका के वैक्सीनेशन पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी। यैफे ने यह भी बताया कि केवल ओंटेरियो में कुल 16 केस ब्लड कोटिंग की समस्या के सामने आ चुके हें जिसमें से 13 केस गंभीर अवस्था से गुजर रहे हैं और इन पर वीआईटीटी अपनी पूरी नजर बनाएं हुए हैं।
Comments are closed.