ब्रैम्पटन में मिली मृत महिला की जांच में जुटी पुलिस
ब्रैम्पटन। कॉन्सटेबल अखिल मूकन ने मीडिया को बताया कि बुधवार रात 9 बजे उन्हें आपातकालीन 911 पर कॉल आया कि टेम्पलहिल रोड़ और रोस ड्राईव के निकट क्षेत्र में एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हैं, पुलिस के वहां पहुंचने पर जब महिला की जांच की गई तो वह मृत्यु को प्राप्त हो गई थी, पुलिस के अनुसार महिला की बॉडी पर कई स्थानों पर गंभीर चोटों के निशान पाएं गए जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसे मारने के लिए उस पर हमला किया गया और उसे मृत समझकर ही आरोपी वहां से भाग गए। मूकन ने आगे कहा कि महिला को बुरी तरह से घायल कर झाड़ियों में फेंक दिया था, जिससे उसकी जानकारी किसी को न हो सके, पुलिस ने यह भी बताया कि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से यहीं अपील की जा रही है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए इस बारे में आगे आएं और यदि घटना के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो उसे अवश्य ही साझा करें उसकी पहचान गुप्त रखी जाएंगी।
Comments are closed.