सड़क के नाम बदलने पर अड़े औटवा काउन्सिलर्स
- औटवा के तीन काउन्सिलरों ने प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को एक लिखित पत्र द्वारा सर जॉन ए. मक्कडोनाल्ड पार्कवे का नाम बदलने की अपील की है।
औटवा। औटवा रिवर के साथ साथ चलने वाली सड़क का नाम वर्तमान में सर जॉन ए. मक्कडोनाल्ड का नाम बदलकर कुछ और रख दिया जाएं। इस बारे में उन्होंने एक लिखित पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय में भेज दिया हैं, जिससे उनकी मांगों पर विचार किया जा सके। ज्ञात हो कि जॉन ए. मक्कडोनाल्ड कैनेडा के प्रथम प्रधानमंत्री थे जिनकी याद में इस सड़क का नाम रखा गया था, परंतु अब लोगों के मन में जातिवाद को लेकर बहुत अधिक भेदभाव भर रहा हैं और आदिवासी प्रजाति को लेकर कई दुभार्वनाएं सामने आ रहीं हैं इसलिए नाम बदलकर लोगों को कैनेडियन आदिवासी प्रजाति की महत्ता के बारे में सूचित किया जाएं जिससे वे भी इस प्रजाति के प्रति अपनी दुभार्वनाओं को भूलकर देश से भेदभाव को जड़ से समाप्त करने में सरकार और काउन्सिलों की मदद कर सके।
Comments are closed.