अच्छा काम करने वाले एयर कैनेडा के कार्यकारी अधिकारियों को केंद्र देगा बोनस : फ्रीलैंड
औटवा। वित्तमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने कहा कि सरकार इस समय देश के बड़े उद्योग धंधों को संभालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैँ, जिसके अंतर्गत एयर कैनेडा की स्थितियों का जायजा लेने के पश्चात पिछले माह केंद्र सरकार ने एयर कैनेडा को 5.9 बिलीयन डॉलर का कर्ज कम ब्याज पर देने की घोषणा की जिससे वे अपने उपभोक्ताओं को रद्द टिकटों का धन वापस कर सके और अपने अन्य नियमित आवश्यक कार्यों को समय से पूरा कर सके इसके लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि यदि कोई कर्मचारी अपने उचित प्रबंधन से अधिक कार्य और कम लागत का उदाहरण प्रस्तुत करता हैं तो उसे बोनस देने का प्रावधान भी रखा गया हैं, जिससे भविष्य में एयर कैनेडा के परिणाम उत्तम आ सकें, उन्होंने बिना नाम लिए उन उद्योगपतियों की बुराई कि जिन्होंने अभी तक अपने कराधान को चुकाने में देरी की, ऐसे लापरवाह व्यापारियों के कारण ही देश का व्यापार लचीला नहीं हो पा रहा , जिसके कारण उन पर जुर्माना लगाने की नीति को अपनाना होगा, जिससे कैनेडियन व्यापार को सुचारु बनाने में मदद मिल सके, कोविड-19 के कारण देश का पूरा व्यापारिक वर्ग ठप्प बैठा हुआ हैं, परंतु कार्य बिल्कुल ही नहीं हो ऐसा भी संभव नहीं इसलिए करों में छूट के लालच से मनाही करने वालों पर सख्ती भी बरतने की योजना बनाई जा रही हैं।
Comments are closed.