मकानों की बढ़ती कीमतों को रोकने का प्रयास कर रही हैं सरकार : प्रधानमंत्री
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने यह माना कि जल्द ही आम लोगों को हाऊसींग क्षेत्र में बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, उन्होंने कोरोना काल में नए घर लेने की योजना बनाने वाले युवाओं और मध्यम-वर्ग के परिवारों से वादा करते हुए कहा कि सरकार ऐसी योजनाओं पर कार्य कर रही हैं जिससे देश में आसमान छूते मकानों की कीमतों को स्थिर किया जा सके। उन्होंने माना कि पिछले एक वर्ष के अंदर ही कई राज्यों में रियल स्टेट में बहुत अधिक वृद्धि हुई हैं जिसके कारण आम लोगों की पहुंच से मकान खरीदना बहुत अधिक कठिन होता जा रहा हैं। ट्रुडो ने यह भी कहा कि कैनेडा के बड़े शहरों में लोग धीरे-धीरे अपने स्वयं के मकान लेने से दूर होते जा रहे हैं जिसे रोकना होगा। टोरंटो में यह माना जा रहा है कि एक आम टोरंटो वासी अपने 280 महीनों की बचत से एक घर खरीद सकता था, परंतु अब ऐसा भी नहीं हो पा रहा। ट्रुडो ने यह भी माना कि इसके लिए नगर निगम से भी चर्चा चल रही हैं। केंद्र सरकार की नई नीतियां सभी वर्गों के लिए उचित स्तर की हाऊसींग योजना लाने के लिए प्रस्ताव पेश करने वाली हैं।
Comments are closed.