टीसीडीएसबी पहली बार ओंटेरियो कैथोलिक स्कूल बोर्डस पर फहराएगा प्राईड फ्लैग
टोरंटो। टोरंटो कैथोलिक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड द्वारा पहली बार की गई घोषणा में यह सुनिश्चित किया गया कि इस वर्ष प्राईड माह पर राज्य के सभी स्कूलों में आउटसाईड परिसरों में प्राईड फ्लैग लहराया जाएंगा। उनके द्वारा जारी स्टेटमेंट में स्पष्ट कहा गया कि इस कार्यक्रम से लोगों में प्राईड समुदाय के प्रति और अधिक सम्मान की भावना उत्पन्न होगी। इस रिपोर्ट में यह भी माना गया कि समाज में किसी भी बुराई को समाप्त करने के लिए उससे प्रेरित अच्छी बातों को उजागर करना चाहिए और इसी प्रयास में यह कार्य किया जाएगा जिससे कैथोलिक आदर्शों को भी सम्मान मिलता रहें और सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए प्राईड माह को भी उचित रुप से मनाने का अवसर मिल सके। इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए डी पैसक्यूवेल ने बताया कि यह कार्यक्रम अभिभावकों, स्टाफ और ट्रस्टियों को प्राईड समुदाय के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया हैं, जिससे वे भविष्य में बच्चों को भी इससे जोड़ सके। उन्होंने यह भी माना कि आज से 25 या 50 वर्ष पूर्व इससे जुड़ी भ्रांतियों के कारण इसे बहुत बुरा समझा जाता था, परंतु आज के छात्रों को इसकी वास्तविकता बताकर उनके प्रति प्राईड समुदाय का सम्मान और अधिक प्रबल करना होगा, उन्हें इसके समर्थन में खड़ा करके इसे भी एक सम्मानित लक्ष्य तक पहुंचाना होगा।
Comments are closed.