आशंकाओं के मध्य ओंटेरियो चुनाव का वर्ष हुआ आरंभ : विशेषज्ञ

टोरंटो। अगले वर्ष 2 जून, 2022 को होने वाले ओंटेरियो चुनाव में अब केवल एक वर्ष का समय रह गया, परंतु अभी तक इस बारे में कोई भी पार्टी या सरकार यह सुनिश्चित नहीं कर पाया है कि यह चुनाव समय से हो सकेंगे या नहीं? आशंकाओं के घेरे में ओंटेरियो की सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जानकारों के अनुसार राज्य में मुख्य मुकाबला प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस और लिबरलस के मध्य होगा। कोविड-19 महामारी के कारण प्रीमियर डाग फोर्ड की सभी व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं जहां स्टे-एट-होम आदेश से राज्य का व्यापारी वर्ग सरकार से नाराज हैं वहीं वैक्सीनेशन की आपूर्ति को लेकर सरकार का प्रत्येक प्रबंधन बिगड़ता जा रहा हैं जिससे यहीं माना जा रहा हैं कि राज्य के लोग प्रीमियर डाग फोर्ड के प्रशासन में स्वयं को न तो सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और न ही उन्हें इस बात की उम्मीद हैं कि महामारी काल के पश्चात राज्य बिगड़ती अर्थव्यवस्था को उचित प्रकार से संभाल सकेगा। वहीं वेर्स्टन पार्टी ने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा कि इतनी भयंकर महामारी के पश्चात अगले एक या दो वर्षों के अंदर किसी भी राज्य में चुनावों का आयोजन पागलपन होगा इससे न केवल लोगों की जान के साथ खिलवाड़ होगा बल्कि आने वाले समय में भी गहरे जोखिमों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। पिछले दिनों करवाएं गए एक सर्वे में यह स्पष्ट गया कि अगले वर्ष होने वाले चुनावों के लिए 46 प्रतिशत जनता से न में जवाब दिया इस सर्वे में वर्तमान प्रीमियर के कार्यों पर भी 37 प्रतिशत लोगों ने अपनी राय नकारात्मक ही दी जबकि केवल 20 प्रतिशत लोगों का मानना था कि प्रीमियर डाग फोर्ड उचित कार्य कर रहे हैं और अगले सत्र में भी उन्हें ही प्रशासन की बागडोर संभालनी चाहिए।  देश की तीनों राष्ट्रीय पार्टियां एक बार फिर से एक दूसरे के खिलाफ चुनावी जंग के मूड में आती नजर आ रही हैं, जानकारों की माने तो इस वर्ष कैनेडा में दोबारा आम चुनाव घोषित किए जा सकते हैं, बार-बार गठबंधन सरकार को अपना समर्थन सिद्ध करने के लिए सहयोगी पार्टी के पास गुहार लगाना राजनीतिज्ञों को सही संकेत नहीं दिखा रहे। इसलिए उनका मानना है कि इस वर्ष संभवत: आम चुनावों की घोषणा हो सकती हैं। ज्ञात हो कि इन पार्टियों के आंतरिक सूत्रों के अनुसार पार्टियों में चुनावी तैयारियां भी अपने-अपने स्तर पर आरंभ कर दी हैं। जहां लिबरलस के इस वर्ष की पहली तिमाही पर आयोजित फंड राईजिंग की बात कहें तो उन्होंने 8.5 मिलीयन डॉलर का एकत्रण करके सीाी को चैंका दिया, माना जा रहा है कि यह फंडस गत वर्षों की तिमाही से लगभग दोगुना हैं। इसके अलावा सभी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रशिक्षण, आवेदन, चुनावी मुद्दों पर चर्चा आदि की भी वर्चुअल बैठकों में हिस्सा लेने के लिए संदेश प्रसारित कर दिए हैं। कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इस बार की तैयारियां बहुत अधिक भिन्न प्रतीत हो रही हैं, कंसरवेटिवस की दी जानकारी के अनुसार इस वर्ष पार्टी में 197 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं जिसमें पदाधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने पुन: इसी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की हैं। पार्टी के कम्युनिकेशनस डायरेक्टर कॉरी हैन्स ने मीडिया को बताया कि इस बार कार्यकर्त्ताओं और पत्रकारों के साथ संपर्क का मुख्य साधन जूम एप द्वारा आयोजित बैठकें होगी। हम इस मौके को गंवा नहीं सकते, इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं और वर्चुअल रुप से सभी का प्रशिक्षण भी आरंभ कर दिया गया हैं।
वहीं दूसरी ओर एनडीपी की बात कहें तो उन्होंने ”वर्चुअल कैम्पेन ऑफिस” का शुभारंभ भी कर दिया हैं, जिसमें सभी पार्टी के कार्य डिजीटल माध्यमों से किए जा रहे हैं, इसमें आवेदकों की नियुक्ति से लेकर फंड राईजिंग मीटिंगस और अन्य प्रचार संबंधी कार्यों को ऑनलाईन माध्यमों से ही निपटाने का प्रबंध किया गया हैं।

You might also like

Comments are closed.