देश में चौथी लहर का कारण बन सकता हैं डेल्टा वैरिएंटस : डॉ. लॉरेंस लोह

ब्रैम्पटन। पील प्रांत के वरिष्ठ स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ. लॉरेन्स लोह ने माना कि यदि देश में डेल्टा वैरिएंटस को फैलने से नहीं रोका गया तो यह चौथी लहर का कारण बन सकता हैं। इसके लिए उन्होंने केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों के लिए और अधिक संयम बरतने की आवश्यकता हैं, इस समय मिल रही छूटों का लाभ केवल आवश्यक कार्यों के लिए करें, यदि आप ये सोचेंगे कि अब जीवन सामान्य हो गया हैं तो यह आपकी गलतफहमी होगी और देश एक और नई लहर का शिकार बन सकता हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में एक फिर से डेल्टा वैरिएंटस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, परंतु वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ने के कारण इस बार नए स्ट्रेन के अधिक प्रबल होने की आशा भी न के बराबर बताई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युनाईटेड किंगडम ने भी पहले बी.1.1.7 ‘अल्फाÓ वैरिएंटस के लिए चेतावनी जारी की थी। अब इसी प्रकार से डेल्टा वैरिएंट केे मरीजों की संख्या 30 से 35 प्रतिशत तक होने पर ही इसे रोकने का उचित प्रबंध करना होगा जिससे इसके पीक पर पहुंचने से पूर्व ही समाप्त कर दिया जाएं।
वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर तेजी लाएं राज्य सरकार : ब्राउन
ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने इस बारे मे अपना बयान जारी करते हुए राज्य सरकार से अपील की हैं कि वैक्सीनों की आपूर्ति के लिए केवल केंद्र सरकार के भरोसे नहीं बैठा जा सकता इसके लिए राज्य सरकारें स्वयं भी प्रयास तेज करें जिससे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर सके और आएं दिन नए वैरिंएंटस की समस्याओं को भी हल किया जा सके। राज्य में बढ़ते डेल्टा वैरिएंटस के लिए उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि आम लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो सरकारें पुन: सख्त रवैया अपना सकती हैं।

You might also like

Comments are closed.