वैधानिक रुप से कैनबीस का भंडारण किया जा सकता हैं : मिसिसॉगा काउन्सिलर

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा काउन्सिल में एक बार फिर से स्थानीय क्षेत्रवासियों को राहत देते हुए कहा कि इस समय सिटी के लोग वैधानिक रुप से कैनबीस का भंडारण कर सकते हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मेयर बोनी क्रोम्बी ने बताया कि इस आदेश को सर्वसम्मति से निगम में पारित कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में सिटी ने अपनी सीमाओं पर  कैनबीस के भंडारण की अनुमति दी थी, परंतु, गुरुवार को सदस्यों के साथ की गई बैठक में उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि एक बार फिर से कैनबीस के भंडारण को वैधता देने पर विचार किया जा रहा हैं। इस मतदान में इस नियम को 8 के मुकाबले मेंं केवल 4 मत ही विरोध में मिलें जिससे यह माना गया कि आधे से अधिक काउन्सिलरस कैनबीस के भंडारण के लिए रजामंद हैं। मेयर बोनी क्रोम्बी ने इस बात पर भी जोर दिया कि काउन्सिल को पुन: भंडारण को मान्यता दे देनी चाहिए जिससे अर्थव्यवस्था को भी थोड़ी और राहत मिल सके, बताया जा रहा है कि इस प्रकार के भंडारण व्यवसाय से 74 मिलीयन डॉलर का राजस्व प्रतिवर्ष नगरपालिका को मिल रहा हैं जिसके कारण लघु व्यवसायों के लिए और अधिक नए अवसर उपलब्ध होंगे।

You might also like

Comments are closed.