ब्रैम्पटन लोन्ग-टर्म केयर होम में 11 निवासियों को गलत दवाई के आरोप में एक नर्स को पकड़ा

टोरंटो। ब्रैम्पटन लोन्ग-टर्म केयर होम में एक नर्स पर उसमें रह रहे 11 निवासियों को गलत दवाई देने का आरोप सिद्ध किया गया। पील प्रांतीय पुलिस कॉन्सटेबल अखिल मूकेन ने पत्रकारों को बताया कि इस माह के आरंभ में एक केस की जांच में यह पाया गया कि संबंधित लोन्ग-टर्म केयर होम में रह रहे कुछ लोगों को आरोपी नर्स द्वारा गलत दवाई दी जा रही थी। मामले के खुलासे के पश्चात मक्लाघलीन रोड़ साऊथ और स्टीलेस एवैन्यू वेस्ट स्थित इस होम के प्रबंधन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामले के बारे में जानकारी लोन्ग-टर्म केयर होम के दूसरे कर्मचारी द्वारा ही दी गई जिसमें यह माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जिसके लिए छानबीन आरंभ कर दी गई हैं और जल्द ही वास्तविक आरोपियों को जनता के सामने सार्वजनिक रुप से पेश किया जाएंगा। इस मामले से संबंधित सबसे पहले 59 वर्षीय पंजीकृत नर्स एन्जलीन रिर्चडस-मक्नजी को गिरफ्तार किया गया, संबंधित पुलिस कर्मियों ने बताया कि एन्जलीन पर आरोप हैं कि उसने इस केयर होम में लगभग 11 लोगों को गलत दवाईयां दी। अभी इस बारे में और अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई हैं और मामले की छानबीन जारी हैं। एन्जलीन को कोर्ट में पेश किए जाने की तिथि भी सुनिश्चित नहीं की गई हैं, मूकन ने पत्रकारों को यह भी बताया कि सबसे पहले आरोपी नर्स को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके आरोपों को सुनिश्चित किया जाएगा उसके पश्चात ही पता चलेगा कि इस घटना के लिए वह वास्तविक दोषी हैं या अन्जाने में उससे यह त्रुटि हुई। इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस और स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट भी जारी नहीं की गई हैं जिसके पश्चात ही कोर्ट आरोपी नर्स के दोष को सुनिश्चित करता हुआ दंड  दे सकता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल नर्स एन्जलीन को अपने पद से निष्कासित कर दिया गया हैं और आशा जताई जा रही हैं कि इस मामले में उचित न्याय आने के पश्चात देश के अन्य किसी भी लोन्ग-टर्म केयर होम के स्टाफ द्वारा कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया जा सकेगा जिससे निर्दोष बुजुर्गों को इसका खामियाजा भुगतना पड़े।

You might also like

Comments are closed.