वासाज बीच में डूबा 22 वर्षीय ब्रैम्पटन निवासी : ओपीपी

ब्रैम्पटन। शनिवार सायं को एक 22 वर्षीय युवा की वासज बीच में डूबने से मौत हो गई। हुरोनिया वेस्ट ओपीपी का कहना है कि यह दुर्घटना बीच पर सायं 5:30 बजे घटी जिसमें एक व्यक्ति घाट से कई किलोमीटर दूर निकल जाने के कारण भवंर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना उसके मित्र ने 911 पर आपातकाल में फोन करके दी। उसने पुलिस को बताया कि उसका मित्र पिछले दो घंटे से पानी के अंदर गया हैं परंतु उसका कोई नामो-निशान नहीं मिला, पुलिस ने इस सूचना के मिलने के बाद पूरे दो घंटे की छानबीन के पश्चात मृतक युवक की बॉडी का पता लगाया और यह सुनिचित किया कि युवक की मौत भंवर में फंस जाने के कारण हो गई। युवक की मौत के कारणों को सुनिश्चित करने के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी बॉडी की जांच करके यह बताया कि इसकी मौत का कारण शरीर में अत्यधिक मात्रा में पानी पहुंचने के कारण हुई। ओपीपी अधिकारियों ने इस घटना के पश्चात अन्य स्वीमरों से यह अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर तैरने के लिए जाने से पूर्व इस बारे में सुनिश्चित कर लें कि आपकी तैयारियां पूर्ण हैं या नहीं, यदि आप अच्छे तैराक नहीं है तो किसी भी गहरे पानी वाले स्थान पर न जाएं और यदि जाना भी चाहते है तो अपने साथ सुरक्षा के पूरे प्रबंध करके ही निकले।

You might also like

Comments are closed.