दिल जीतने में उत्तरी यूरोप के लोग सबसे आगे

टोरंटो,आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में यादातर लोग तनावपूर्ण जिन्दगी बिता रहे हैं। माथे पर बल पड़े, लटके चेहरे वाले लोगों के बीच कोई खिलखिलाता चेहरा सचमुच मन मोह लेता है और उत्तरी यूरोप के कुछ देश ऐसे है जो मुस्कराकर मन मोहने में सबसे आगे है।
संयुक्त राष्ट्र संगठन के सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया में सबसे यादा खुश रहने वाले लोग उत्तरी यूरोप में है। अपनी दूसरी वर्ल्ड हेपियस्ट रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवल्पमेट नेटवर्क ने पाया कि सबसे यादा खिलखिलाने वाले लोग डेनमार्क, नार्वे, स्विट्जरलैड, नीदरलैंड और स्वीडन में है। सबसे यादा खुश करने वाले लोगो में अमेरिका का 17वां स्थान है। कैनेडा का छठा स्थान और मेक्सिको इस सूची मे 16वें स्थान पर है।
इस रिपोर्ट मे कहा गया है कि खुश रहने से हम अपने विकास के साथ-साथ अपने देश के भी तीव्र विकास में यादा योगदान दे सकते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार अफ्रीका और लातिन अमेरिका में भी खुश रहने का स्तर सुधर रहा है लेकिन औद्योगिक देशों में यह स्तर गिरता नजर आ रहा है। सर्वेक्षण में 130 देशों के आकड़े जुटाए गए जिनमें से 60 देशों में पाया गया कि लोगों के खुश रहने का स्तर सुधर रहा है, लेकिन 41 देशों में पाया गया कि लोगों के चेहरे से हंसी गायब है।

You might also like

Comments are closed.