2024 की तैयारी में जुटे विपक्षी दल
कल NCP चीफ शरद पवार के घर जुटेंगे 15 दलों के नेता
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की। सोमवार को हुई यह बैठक करीब तीन घंटे चली। यह मुलाकात विपक्षी दलों की शरद पवार के घर पर होने वाली मीटिंग से पहले हुई है। सूत्रों के अनुसार शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें 15 से 20 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो सकते है। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों का एक राष्ट्रीय मंच मंगलवार को शरद पवार के आवास पर बैठक करेगा। फोरम के सदस्य के रूप में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। फोरम की स्थापना यशवंत सिन्हा (अब टीएमसी में) और शत्रुघ्न सिन्हा ने की थी। इस दौरान मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात पर चर्चा की जा सकती है।
Comments are closed.