यौन उत्पीडऩ में भारतीय आईटी एक्सपर्ट को जेल
वॉशिंगटन, अमेरिकी महिला के यौन उत्पीडऩ के मामले में एक भारतीय आईटी एक्सपर्ट को 9 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। सजा भुगतने के बाद उसे अमेरिका से निर्वासित (डिपोर्ट) करके भारत भेज दिया जाएगा।
अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट जज जॉन एच. लेफकोव ने सॉफ्टवेयर सलाहकार श्रीनिवास एस. एरामिल्ली को 5000 डॉलर जुर्माना भी लगाया है। अदालत एरामिल्ली का करार रद्द करने के सरकार के अनुरोध पर अगले बुधवार को सुनवाई करेगी।
न्याय विभाग के अनुसार सुनवाई के दौरान मिले सबूतों से साबित होता है कि 14 जून 2011 को साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्लेन में एक महिला से छेड़छाड़ की थी। महिला अपने पति के साथ लॉस वेगास जा रही थी।
Comments are closed.