यूएस इमिग्रेशन सिस्टम में भारत से भेदभाव दूर करें

वॉशिंगटन, भारत में अमेरिका के राजदूत रह चुके 5 राजनयिकों ने अमेरिकी संसद से इमिग्रेशन कानून में प्रस्तावित सुधार में भारत के साथ भेदभाव करने वाले प्रोविजन हटाने की मांग की है। उनका मानना है कि ऐसी भेदभाव वाली किसी पहल से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ेगा।
वरिष्ठ सांसदों को लिखे एक लेटर में इन पूर्व राजदूतों ने कहा है कि अमेरिकी प्रतिस्पर्धा क्षमता और महत्व बहुत हद तक अमेरिका-भारत कमर्शल गठजोड़ की मजबूती पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से मंजूर किसी भी व्यापक इमिग्रेशन सुधार कानून में गहरे द्विपक्षीय संबंध के पारस्परिक फायदों पर ध्यान रखा जाना चाहिए। यह दोनों देशों और ग्लोबल इकॉनमी के लिए अहम है।
ये लेटर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर जॉन ए बोनर समेत कई प्रभावशाली सांसदों को लिखे गए हैं। इस पर थॉमस पिकरिंग, फ्रैंक विजनर, रिचर्ड सेलेस्टी, डेविड मलफर्ड और रॉबर्ट ब्लैकविल के दस्तखत हैं।

 

You might also like

Comments are closed.